संभल, जुलाई 4 -- कोतवाली के मोहल्ला कुरैशियान में भैंस खरीदने गए युवक पर एक युवक ने जानलेवा हमला बोल दिया। युवक ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। दुर्गाधाम कालोनी निवासी रवेंद्र सिंह पुत्र झंडू सिंह ने बताया कि वह तीन जुलाई के शाम 6.30 बजे मोहल्ला कुरैशियान में अपने रिश्तेदार भुवनेश कुमार के साथ भैंस खरीदने गया था। भैंस देखने के बाद उसकी कीमत अधिक लगी। जिससे प्रार्थी ने भैंस लेने से इंकार कर दिया। इस पर भैंस बेचने वाला व्यक्ति बौखला गया और गाली गलौज करने लगा। रवेंद्र ने जब गाली देने का विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से उस पर फावड़े से वार कर दिया, लेकिन उसके साथी भुवनेश ने किसी तरह उसे बचा लिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रवेंद्र ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...