मैनपुरी, अगस्त 3 -- कस्बा के बाईपास रोड पर घर के सामने बंधी भैंस को चोर वाहन में लादकर ले गए। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके। कस्बा के आजाद नगर निवासी नबी आलम पुत्र पप्पू खान ने बताया कि शनिवार रात 12:30 बजे परिवार के सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे। पास में ही भैंस बंधी हुई थी, जिसे चोर मैक्स वाहन में लादकर ले गए। पीड़ित ने वाहन का पीछा करते हुए शोर मचाया लेकिन चोर वाहन को लेकर भाग गए। रात में ही डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को चेक कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...