धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद भैंस के लिए दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में भूली सी ब्लॉक खटाल निवासी शैलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में सोमवार को शैलेश ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि उनकी भैंस को बारामुड़ी खटाल के संजय यादव ने ले लिया था। बदले में उनसे दो हजार रुपए देकर भैंस लौटाया। बाद में और पांच हजार रुपए मांगे। इसी बात को लेकर भूली सी ब्लॉक निवासी कृष्णा यादव के घर पर रंजन यादव, संजय यादव, पवन यादव और पप्पू यादव ने मिल कर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...