मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के गंगधाडी गांव किसान पर उसके ही भैंसे ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बताया गया है कि किसान खेत से चारा लाने के दौरान भैंसे को नहलाने के बाद उसको बांधने के लिए जा रहा था। गांव गंगधाडी निवासी 71 वर्षीय किसान धीर सिंह पुत्र जयसिंह गुरूवार को भैंसा बुग्गी से खेत से चारा लेने गया था। चारा लाने के बाद किसान भैंसे को नहलाने लगा। नहलाने के बाद किसान भैंसे को बांधने के लिए ले जाने लगा। इसी दौरान भैंसे ने किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। भैंसे से जान बचाने के लिए किसान काफी दूर तक दौडा भी लेकिर कुछ दूर जाने के बाद भैंसे ने टक्कर मार कर किसान को नीचे गिरा दिया। भैंसा किसान पर काफी देर तक हमला करता रहा। किसान पर भैंसे के हमले को देखकर दौडे...