सहारनपुर, फरवरी 1 -- देवबंद देवबंद-झबीरण मार्ग पर भैंसा-बुग्गी और बाइक सवार युवकों की भिड़ंत में एक युवक की सीएचसी में मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार अन्य दो युवक गंभीर घायल हो गये। हालांकि दुर्घटना में भैंसे की भी मौत हो गई। गुरुवार देर रात देवबंद क्षेत्र के गांव झबीरण से किसी काम से बाइक पर अपने दो साथियों के साथ लखन (23) देवबंद आ रहा था। जैसे ही वह लखनौती तिराहे पर पहुंचे सामने से आ ही भैंसा बुग्गी से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमे लखन समेत उसके दोनों मित्र चोटिल हो गये। राहगिरों की सूचना पर पुलिस ने घायलो को उपचार के लिये सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने लखन को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि भिंड़त में भैंसा भी गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि किसी पक्ष ने कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर नहीं दी है। बताय...