हरिद्वार, जुलाई 20 -- शनिवार देर रात भेल सेक्टर 4 स्थित केंद्रीय विद्यालय वाली सड़क पर एक मादा गुलदार अचानक कार के पीछे दौड़ पड़ी। कार के पीछे मादा गुलदार को देखकर चालक दहशत में आ गया। चालक ने तेजी से कार को दौड़ाकर अपनी जान बचाई। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह रेगी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 10 बजे भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार ने उन्हें फोन कर भेल क्षेत्र में मादा गुलदार होने की सूचना दी। नगर प्रशासक ने उन्हें बताया कि भेल सेक्टर 4 में केंद्रीय विद्यालय को जाने वाली सड़क पर एक मादा गुलदार कार के पीछे दौड़ पड़ी है। जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। मादा गुलदार के साथ उसके दो छोटे बच्चे भी देखे गए हैं। रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मादा गुलदार की उपस्थि...