छपरा, मई 23 -- परेशानी सड़क जाम छुड़ाने में भेल्दी पुलिस के छूटे पसीने ट्रकों के आवागमन होते ही लग जाते हैं महाजाम भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर एक सप्ताह के बाद शुक्रवार को फिर ट्रकों के आवागमन से एनएच पूरी तरह जाम हो गया। भेल्दी बाजार पूरी तरह जाम होने से आवागमन ठप हो गया। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पांच दिनों तक 10-15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगने से पूरे जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। एनएच पर अलोनी से लेकर भेल्दी खरीदाहा तक पिछले दिनों लंबा जाम लगने से यात्रियों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई थी। मगर शनिवार को एक फिर बालू लदे सैकड़ों वाहनों का परिचालन शुरू होते ही भेल्दी में भीषण जाम लग गया।एक बार फिर शनिवार को भेल्दी बाजार में एनएच जाम होते ही बाजार के लोगों में नाराजगी देखने को...