धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद भेलाटांड़ वीआईपी कॉलोनी में एक सप्ताह से लगातार बिजली संकट गहराया हुआ है। इससे लोग परेशान हैं। इसकी शिकायत सहायक अभियंता से की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र में फ्यूज उड़ रहा है। इससे बिजली एक फेज चली जा रही है। रात में यह खराबी आने पर सुबह दूर कर बिजली आपूर्ति की जा रही है। पूरी रात लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को पानी संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। बरवाअड्डा के प्रभारी सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने कहा कि किस कारण से यह समस्या उत्पन्न हो रही है, इसे देखता हूं। जो खराबी होगी, उसे ठीक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...