अयोध्या, जून 27 -- धर्मनगर। रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी में गंदगी और अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। योगी सरकार की मॉडल थाने व चौकी की पहल के बावजूद इस चौकी की स्थिति बदहाल है। चौकी परिसर अति जर्जर भवन में संचालित हो रही है। फरियादियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही शौचालय की सुविधा है। पुलिस कर्मियों को सीओ कार्यालय के शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। चौकी के लिए जमीन की कमी नहीं है, लेकिन इसे जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है। सीओ के वाहन के गैरेज को सिपाही बैरक बना दिया गया है। पुलिस कर्मियों को कमरा लेकर चौकी के बाहर किराए पर रहना पड़ता है। सीओ रूदौली आशीष निगम ने बताया कि एसएसपी के द्वारा सभी चौकियों के भवन की जानकारी मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...