गिरडीह, फरवरी 18 -- देवरी। देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप व बीपीओ राघीव हसन के नेतृत्व में सोमवार को भेलवाघाटी पंचायत के बंडिया गांव का दौरा किया गया। जिसमें मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। बताया कि योजना स्थल के पास शिलापट्ट नहीं रहने पर ग्राम रोजगार सेवक एवं सम्बंधित योजना के मेठ को फटकार लगाते हुए सही ढंग से योजना का संचालन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सभी योजना स्थल के पास शिलापट्ट लगाने, आम बागवानी में जलकुंड की व्यवस्था करने तथा आम बागवानी के क्षतिग्रस्त घेरान को मरम्मत करने व काटे गये ट्रंच मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर फिर से ट्रंच काटने का निर्देश संबंधित योजना के मेठ को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...