गिरडीह, अप्रैल 20 -- देवरी। देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शनिवार को भेलवाघाटी पंचायत का दौरा किया। जिसमें विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। अधूरा रहनेवाले डोभा, सिंचाई कूप, बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने रोहन यादव का सिंचाई कूप, उपेंद्र यादव का सिंचाई कूप व मालती देवी की बिरसा हरित आम बागवानी योजना स्थल पर जाकर कार्य योजना का निरीक्षण किया। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि भेलवाघाटी पंचायत के मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच की गई। डोभा निर्माण में कार्य से अधिक मजदूरी राशि की निकासी की गई है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी में भी अनिमितता पाई गई है। आम बागवानी में लगाये गये आम के पौधे लगभग मर गये है। जिसे पुनः लगवाने के निर्देश दिया गया। कार...