दरभंगा, फरवरी 19 -- केवटी। प्रखंड के भेरियाही गांव स्थित दारूल उलूम ओबैदिया मदरसा में गत सोमवार की रात तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस व जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पांच बच्चों व दो बच्चियों की दस्तारबंदी की गई। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना महमूदुल हसन गोरौलवी व संचालन मौलाना जमाल नासिर ने किया। कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले दो दर्जन से अधिक बच्चों का शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम कराया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। कारी कलिमुद्दीन ने कुरआन की तिलावत की। यूपी से आए नातखां ताबिश रेहान ने महफिल में चार चांद लगा दिया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना अबु तालिब रहमानी ने कहा कि हमें किसी से डरने के बजाए अपने दीन पर मुकम्मल अमल करने वाला बन जाना होगा। इमारते शरिया, पटना के सचिव मौलाना शिब...