लखनऊ, जुलाई 6 -- यूपी प्रेस क्लब में सर्वसमाज सेवा संस्थान की ओर से त्रैमासिक पत्रिका लक्ष्य आगे बढ़ो का विमोचन रविवार को हुआ। यहां मौजूद वक्ताओं ने सर्वसमाज के एकता की बात की, काव्यपाठ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल के साथ कई अन्य गणमान्य लोगों ने लक्ष्य आगे बढ़ो और एक अन्य वैवाहिक परिचय स्मारिका का विमोचन किया। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद ने कहा कि धर्म, वर्ण, जाति, लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता, फिर भी भेदभाव हो रहा है। आजादी के 75 साल गुजर गए, सत्ता में बैठे लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर भी इशारों में कई तीखे प्रहार किए। इस मौके पर सेवानिवृत आईपीएस बीपी पटेल, ई. रविंद्र गंगवार, ई. महेंद्र सिंह, पत्रिका के प्रधान स...