देवघर, जुलाई 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए देवघर से बासुकीनाथ तक चलने वाली बसों, ऑटो और अन्य यात्री वाहनों में यात्रियों को भेड़-बकरी की तरह ठूंस-ठूंसकर भरा जा रहा है। इन वाहनों में न तो यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है और न ही परिवहन नियमों का पालन। मंगलवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मोहनपुर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोपहर 12 बजे चोपा मोड़ पर अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान कई वाहनों को रोका गया और सीट से अधिक सवारी भरने पर जुर्माना भी वसूला गया। बसों और ऑटो के अंदर यात्रियों की गिनती में जहां केवल 5 से 6 लोगों की बैठने की व्यवस्था थी, वहां 12 से ज्यादा सवारियां ठूंसी गई थीं। वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि नियमों का प...