विकासनगर, मई 13 -- कालसी भेड़ बकरी किसान उत्पादक संगठन की ओर से उत्तराखंड पशु विभाग के सहयोग से गोट वैली के लाभार्थियों को औषधि वितरण की गई। इस दौरान किसानों को कैल्शियम, दूध बढ़ाने की, ताकत, चिछड़ी मारने आदि अनेक दवाई वितरण की गई। जिससे किसानों के पशुओं को लाभ होगा। इस अवसर पर किसानों को पशुओं में फैलते रोगों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। विगत वर्ष कालसी भेड़ बकरी किसान उत्पादक संगठन के अंतर्गत पंजीकृत किसानों में 100 कृषकों को गोट वैली योजना से लाभांवित किया गया था। यह योजना किसानों के पशुपालन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है। धीरे-धीरे किसान पशुपालन में कमी आ रही थी। लेकिन पशुपालन विभाग की लाभकारी योजना से बकरीपालन में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही किसान उत्पादक संगठन को विभाग अन्य योजनाओं से भी जोड़ रहा है। जिससे सीधा लाभ किसानों को ह...