भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जेएलएनएमसीएच में सोमवार को प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार सहित अन्य विभागों के हेड शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में पल रहे भेड़ों को बेहतर संसाधन के साथ रखा जाएगा। उनका प्रयोग विद्यार्थी अपने रिसर्च के लिए करते हैं। एनएमसी गाइड लाइन के अनुसार भेड़ो को बेहतर सुविधा के साथ रखने का निर्देश है। इस लेकर क्रय समिति में निर्णय लिया गया कि एनिमल हाउस में टाइल्स एवं एसी लगाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...