बहराइच, अक्टूबर 15 -- एक ही थाने के दो गांवों में हुई वारदातें, कैसरगंज सीएचसी लाए गए घायल वन्यजीव प्रभावित इलाके का बढ़ता जा रहा दायरा, वन महकमे की गश्ती टीमों का छका रहा भेड़िया बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली के कछार इलाके में पहुंचे भेड़िए अब अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। बुधवार सुबह चार बजे भेड़िए ने गोड़हिया नम्बर एक के ठग पुरवा में घर में घुस एक महिला को नोंच कर घायल किया। लगभग पौने दो घंटे बाद 12 किमी दूर मंझारा तौकली के मजरे कोदिहनपुरवा में एक तीन बच्ची को लहुलुहान कर दिया। दोनों घायलों को कैसरगंज सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया है। कैसरगंज के मंझारा तौकली में सितम्बर के दूसरे सप्ताह से भेड़िया का समूह आतंक मचाए हैं। बुधवार को भोर में इस इलाके से लगभग 12 किमी दूर इसी थाने के गोड़हिया नम्बर एक के ठग...