बहराइच, नवम्बर 28 -- कैसरगंज(बहराइच)। तहसील कैसरगंज क्षेत्र में भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भेड़िए के हमले में बच्चे की मौत हो गई। भेड़िया बच्चे पर हमला कर दबोच भागा। ग्रामीण जब तक उसका पीछा करते तब तक बच्चे के दोनों हाथ के पंजे चबा गया। ग्रामीणों के हांका लगाने से भेड़िया बच्चे को छोड़कर गायब हो गया। बच्चे के दोनों पंजे गायब मिले हैं। देर रात बच्चे को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। भेड़िए के हमले से अब तक यह सातवीं मौत हैं और दो बच्चे लापता है। घटना शुक्रवार की शाम कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन के मजरे मल्लहन पुरवा की है। स्टार(5) पुत्र रोशन कुमार घर के बाहर खेल रहा रहा था। उसी दौरान भेड़िए ने हमला बोल दिया। उसको मुंह में दबोच कर खेत की ओर भागा। परिजनों ...