गौरीगंज, जुलाई 13 -- अमेठी। संवाददाता जिले में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। भेटुआ ब्लाक में टिकरी फीडर की लाइन का पोल टूटने से रामापुर गांव में 48 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। जिससे किसानों की धान रोपाई नहीं हो पा रही है। वहीं समस्या को देखते हुए जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है। शुक्रवार की रात टिकरी फीडर की सप्लाई लाइन पर महुआ का पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। दो विद्युत पोल टूट गए थे। जिससे भेटुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीपरपुर के रामापुर गांव में अंधेरा छाया हुआ है। रविवार की शाम तक टूटा पोल नहीं बदला गया था। ग्रामीणों विजय बहादुर, राम सुख, श्रीनाथ, राजा राम, वंशराज, सुरेश और जगतपाल ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही गांव में बिजली नहीं है और विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ...