मधुबनी, मई 26 -- मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के भेजा बजरंगबली स्थान चौक कोसी बांध पर एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति भेजा पंचायत के ललवारही गांव का अनमोल यादव (36) बताया गया है। घटना शुक्रवार शाम उस वक्त हुई जब वह बाइक से सब्जी खरीदने भेजा चौक कोसी बांध पर आ रहा था। आरोप है कि आरोपित लोग बाइक सड़क पर लगाकर खड़े थे। पीड़ित ने बाइक सामने से हटाने को कहा। इसपर आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच से इलाज कराकर लौटने के बाद ललवारही के अनमोल यादव ने भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें भेजा गांव के सुमन जी मुखिया, राजन मुखिया तथा लालब...