मधुबनी, अगस्त 29 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। अपने कागज में कराये सुधार,राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत भवन तीसी नरसाम उत्तर में राजस्व महा-अभियान 2025 का द्वितीय शिविर आयोजित किया गया। जहां उपस्थित बंटवारा किए गए जमाबंदी पंजी को दस्तावेजों के आधार पर सुधार कार्य किया गया। साथ ही लगभग 300 भू-स्वामियो के बीच जमाबंदी पंजी बांटा गया। मुखिया साबिया प्रवीण व सरपंच मजहरी खातून द्वारा स्थानीय लोगों में प्रचार -प्रसार से शिविर में भीड़ काफी भू- धारी पहुंचे । कचहरी सचिव त्रिलोकी नाथ के द्वारा जमाबंदी प्रपत्र बांटते समय स्थानीय भू-स्वामी रामवृक्ष कुमार ने बताया कि वे लगभग 5 कट्ठा जमीन बजरंग बली मंदिर में दान दिए है। रामवृक्ष ने इसे पोर्टल पर चढ़ाने का आग्रह किया। शिविर में मुखिया साबिया प्रवीण, राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार सुमन, ...