गिरडीह, नवम्बर 6 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी (सिंहडीह) गांव में भू-विवाद को लेकर को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट कि घटना में पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को गिरिडीह भेज दिया है। एक पक्ष के तेजो मंडल ने थाने में आवेदन देकर महिला सहित सात लोगों में जगदीश मंडल, होरील मंडल, विशाल मंडल, आयुष मंडल, जगदीश की पत्नी, धनेश्वरी देवी, कैलाश मंडल पर मारपीट करने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के जगदीश मंडल ने भी महिला सहित पांच लोगों में तेजो मंडल, तुलिया देवी, अशोक मंडल, किशोर मंडल एवं वासुदेव मंडल के विरुद्ध मा...