देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारवां थाना अंतर्गत शहरपुरा गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रामू महतो और पुत्र प्रकाश यादव शामिल है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल रामू महतो ने अस्पताल में दिए गए बयान में बताया कि अपने बेटे के साथ खेत पर धान का बिचड़ा डालने गया था। उसी दौरान पड़ोसी सुभाष यादव, नूनदेव महतो, वासुदेव यादव, चिंता महतो सहित कई अन्य लोग वहां पहुंचे और खेत में बिचड़ा डालने से जबरन मना करने लगे। जब विरोध किया और समझाने की कोशिश की, तो अचानक लाठी, डंडा और भुजाली से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया...