पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर टू एसडीपीओ राजेश कुमार ने श्रीनगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने की विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया। साथ ही अनुसंधान कर्ताओं से केस प्रगति की जानकारी ली गई एवं खासकर गंभीर प्रकृति के कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने पुलिस अफसरों को बेहतर पुलिसिंग का पाठ भी पढ़ाया। खासकर अपने व्यवहार से पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम रखने का निर्देश अफसरों को दिया। इसके तहत थाना आने वाले फरियादियों के साथ सलीके से पेश आने का निर्देश थाना के पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। भू-विवाद वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए इसके निबटारे के लिए कानून सम्मत त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अपराध नियंत्रण के लिए नियमित पुलिस गश्ती एवं वाहन जांच आदि पर विशेष ध्यान दे...