कानपुर, नवम्बर 4 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर खुर्द निवासी प्रेमा देवी की एक पुश्तैनी जमीन है। आरोप है कि इस जमीन पर एक सजायाफ्ता भू माफिया कब्जा करना चाहता है। जिसके चलते 2019 में आरोपित ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोप है कि राजस्व विभाग ने अपनी जांच में महिला के हक में रिपोर्ट दी थी। बावजूद इसके आरोपित पुलिस से सांठ-गांठ कर जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहा था। इस मामले में गत 12 जून को महिला की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। लगभग साढ़े चार माह बाद कल्याणपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...