मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक साथ 100 से अधिक लोग पहुंचे। रखवार को कब्जे में ले लिया। शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रातोंरात जेसीबी से गोदाम ढाह दिया। इसके साथ ही रात में लाइट जलाकर चहारदीवारी भी कर दी। जमीन पर कब्जे का यह खेल कांटी थाने के दामोदरपुर में हुआ है। हालांकि, जिस जमीन पर कब्ज का यह खेल हुआ है, उस पर पहले से विवाद चल रहा है। गोदाम ढाहे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार सुबह डायल 112 को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। कांटी थाने में इसको लेकर आवेदन दिया गया, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जमीन पर कब्जा के लिए पहुंचे लोग कौन थे यह पुलिस चिह्नित नहीं कर पाई है। जिन लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है। डीएसपी...