मैनपुरी, मई 24 -- मैनपुरी। थाना औंछा के ग्राम जगतपुर निवासी बृजरानी पत्नी महेश चंद्र जाटव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 30 वर्षों से गांव में निवास कर रही है। गांव के कुछ दबंगों ने लेखपाल से मिलकर उसकी पैतृक भूमि का पट्टा करा लिया है। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों व सरिया से बीते गुरुवार सुबह 8 बजे परिवार हमला बोल दिया। तमंचा से फायर कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...