बगहा, जून 13 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि बेतिया राज की भूमि पर बसें लोगो को फिलहाल उजाड़ने का कोई प्लान नहीं हैं। अवैध कब्जा कर उसपर पक्का मकान बनवा लेने वालो को भले हीं थोड़े दिन के लिए राहत है। लेकिन यदि उनके पास वैध कागजात नहीं है। तो उन्हें बेतिया राज की भूमि को छोड़ना होगा। वे गुरुवार को बेतिया में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं को कतई नहीं बख्शा जायेगा। अवैध रूप से अर्जित की गई भू माफियाओं की संपत्ति जप्त की जाएगी। सभी भू माफियाओं को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विभाग कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है।...