गंगापार, मई 14 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर स्थित नाला को भू-माफियाओं ने पाट कर कब्जा कर लिया है। उस पूरी भूमि के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर प्लाटिंग की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के साथ ही मुख्यमंत्री से शिकायत की। इस मामले में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पांच लोगों के खिलाफ ड्रेनेज एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। शिकायतकर्ता व आरोपी का विवादित मामला भी है जिसको दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी सोरांव को पत्र भेजा गया है। मुकदमा पंजीकृत करने के लिए संबंधित थाने को भी पत्र प्रेषित किया गया है। बता दें कि क्षेत्र के कठौआ पुल स्थित प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से विषहिया ड्रेन नाला निकला हुआ ह...