बदायूं, मई 30 -- कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी अन्नू शर्मा पुत्र रामप्रकाश ने डीएम व एसडीएम के आदेश पर लेखपाल व कानून गो की टीम के साथ ठियाबंदी कराई है। उसने बताया कि उसकी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा था, जब वह अपनी जमीन से टीम के साथ लौट रहा था। तब साढ़े 11 बजे गाली गलौच किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई और घायल किया गया। पीड़ित ने कछला चौकी पर तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...