गिरडीह, जुलाई 30 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के नायकडीह मौजा में खाता संख्या 16 प्लॉट संख्या 527 के ऊपर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिशों के विरुद्ध ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को गिरिडीह के डीसी को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि सात दिसंबर 2024 को भी आवेदन देकर उक्त जमीन पर अवैध निर्माण को ग्रामीणों ने रुकवाया था। कहा कि इसके दो माह बाद फिर अवैध निर्माण शुरू किया गया तो ग्रामीणों ने खोरीमहुआ के तत्कालीन एसडीएम को आवेदन दिया। एसडीएम के निर्देश पर थाना द्वारा अवैध निर्माण रोका गया। बावजूद उक्त सात एकड़ जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि अब भी है। बीच बीच में एक दो दिन अवैध निर्माण शुरू करवा देते हैं। इस बार भूमाफियाओं की बैठक हुई और हरवे हथियार के साथ जमीन पर उतरकर युद्ध स्तर पर कार्य करने की प्लानिंग की है। ग्रामीणों न...