बेगुसराय, अगस्त 24 -- नावकोठी। नावकोठी के वार्ड नंबर आठ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर राजस्वअंचल के विभिन्न राजस्व ग्राम में राजस्व महाभियान के तहत भू-धारियों के बीच रविवार को प्रपत्र का वितरण किया। सीओ सूरज कुमार ने कहा कि गठित टीम के सदस्यों ने सभी राजस्व ग्राम में भू-धारियों के बीच प्रपत्र का वितरण तेजी से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भू-धारियों की भूमि में त्रुटि सुधार के लिए 20 सितम्बर तक राजस्व महाभियान चलेगा। इसमें परिमार्जन, खाता, खेसरा संधारण, मृत भूधारियो के नाम की जमीन को वंशावली के आधार पर नाम हस्तांतरण आदि कार्य संपादित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...