मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के भू-जल दोहन के कारण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत हो गई है। कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें तत्काल प्रभाव से भू-जल दोहन बंद करने, थर्मल पावर के चौतरफा पांच किलोमीटर क्षेत्र में फ्री बिजली देने व कांटी विकास संघर्ष समिति के आंदोलनकारियों के साथ हुए एग्रीमेंट को पूरा करने की मांग की गई है। इसके अलावा कांटी में ट्रामा सेंटर, महिला डिग्री कॉलेज, कुशी में महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल को बौद्ध सर्किट से जोड़ने व तिरहुत नहर से खेतों तक पानी पहुंचाने की भी मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...