पौड़ी, फरवरी 21 -- पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार पर भू कानून की आड़ में प्रदेशवासियों को बांटने का आरोप लगाया है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि भू कानून में हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को शामिल ना करना प्रदेशवासियों को बांटने वाला कदम है। शुक्रवार को प्रेस को जारी बयान में समिति के संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए भाजपा सरकार ने भू कानून को कैबिनेट में मंजूर किया है। कहा कि पूरा प्रदेश सख्त भू कानून की मांग कर रहा है लेकिन भू कानून में हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को शामिल ना करना प्रदेशवासियों को बांटने वाला कदम है। कहा कि प्रदेश की जनता सख्त भू कानून की मांग करती आ रही है लेकिन लगता है सरकार हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर की जनता को बाहरी समझती है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड की जनता को पहाड़ी और मैदानी म...