देहरादून, जुलाई 8 -- जमीन खरीद के 1495 केस में 407 में नियमों का उल्लंघन 154 मामलों में आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा देहरादून, मुख्य संवाददाता। भू कानून उल्लंघन पर कार्रवाई के रूप में अभी तक कुल 3.006 हेक्टेयर जमीन को जब्त कर लिया गया है। ये सभी जमीन सरकार में निहित कर ली गई है। जमीन खरीद को ली गई 1495 मंजूरियों में 407 में भू कानून का उल्लंघन पाया गया। 154 केस में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। भू कानून उल्लंघन के मामलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई। उत्तराखंड भूमि अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 1495 केस में जमीन खरीद की मंजूरियां दी गई थी। इनमें 407 मामलों में भू कानून का उल्लंघन पाया गया। देहरादून में ही 77 में से 50 प्रकरण...