अल्मोड़ा, अगस्त 24 -- क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांग व छानी में रामगंगा के बढ़ते जलस्तर से कृषि योग्य भूमि को काफी नुकसान हो गया है। वहीं, आवासीय भवनों को भी खतरा बना है। इसके अलावा विद्युत पोल भी खतरे की जद में हैं। ग्रामीणों ने गांव की ओर को तटबंध बनाने की मांग की है। ग्राम प्रधान छानी के शंकर जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह रावत ने बताया कि बरसात में रामगंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इससे डांग और छानी की ओर काफी भू कटाव हो गया है। नदी के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। नदी के किनारे से निकल रही विद्युत लाइन के पोलों व बलीराम तथा मनीराम के मकान को भी खतरा बना हुआ है। नदी का बहाव तेज होने से दोनों गांव की खेती योग्य जमीन रामगंगा नदी में समाती जा रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर डांग से छानी पैदल झूला पुल...