सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- बानो, प्रतिनिधि। लचरागढ़ पंचायत भवन में भू अर्जन कार्यालय के तत्वावधान में स 320 जी के निर्माण कार्य में होने वाले मुआवजा को लेकर रैयतों के साथ बैठक हुई। मौके पर प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजा वितरण से संबंधित चर्चा की गई। मौके पर कुछ ग्रामीणों ने आवेदन भी जमा किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भू अर्जन द्वारा मनमाने ढंग से मुआवजा की राशि बनाई गई है। जिसमें पारदर्शिता नहीं है। किस रेट से मकान एवं जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है जिसे रैयतों को नहीं बताया जा रहा है। इस पर भू अर्जन पदाधिकारी एवं सीओ ने ग्रामीणों आश्वासन दिया कि जो संतुष्ट नहीं है उनका दोबारा सर्वे कर रिपोर्ट बनाया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...