दुमका, सितम्बर 21 -- भू अर्जन को लेकर सीओ ने की बैठक रानेश्वर, प्रतिनिधि। अंचल अधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को एक विशेष बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीओ शंदा नुसरत ने की। बैठक में भू अर्जन कार्यालय दुमका एवं विशेष भू अर्जन कार्यालय से प्राप्त अभिलेख के आधार पर वंशावली को लेकर चर्चा किया गया। वहीं वंशावली मिलान के समय ग्राम सभा करना एवं पर्चा से वर्तमान रैयत का मिलान करना सुनिश्चित करने की निर्देश दिया गया। मौके पर प्रधान सहायक, प्रभारी अंचल निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, अंचल अमीन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे। ससमय जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की निर्देश दी गई। फोटो-20दुमका-219, कैप्सन- शनिवार को बैठक करती सीओ शांदा नुसरत

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...