हजारीबाग, जुलाई 24 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदुरवर्ती पंचायत आंगो में खेल मैदान के लिए सामुदायिक वन पट्टा निर्गत करने की मांग मुखिया नीलम मिंज द्वारा वन विभाग के नाम डीडीसी को ज्ञापन सौंपा गया है।पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ग्राम आंगों पत्थर कुदुवा में वर्षों से गांव के लोग खेल मैदान के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं और इसी खेल मैदान में गांव की सामूहिक कार्यक्रम भी होती है।डायर जत्रा मेला भी इसी स्थान पर करते आ रहे हैं। खेल मैदान का खाता नंबर 99 प्लॉट नंबर 1107 कुल रकबा 2.75 एकड़ है। वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी को भी पत्र देकर अपील किया गया है कि उक्त स्थान का निरीक्षण करते हुए वन कानून 2006 नियम के तहत सामुदायिक पट्टा निर्गत करने की कृपा प्रदान की जाए। ताकि गांव के बच्चे खेल कूद कर अपनी प्रतिभा निखार सके । मांग करने व...