चमोली, अगस्त 13 -- बारिश के चलते प्रखंड के तल्ला जाख गांव के ठीक उपर से हो रहे भूस्खलन के कारण गांव के 10 परिवारों के मकानों को खतरा बना हुआ है। गांव के जसपाल सिंह रावत ने बताया कि बारिश के दौरान जमीन खिसकने से गांव के उपर भूस्खलन का मलबा जमा होता जा रहा है, जोकि गांव के लिए खतरा बन रहा है। कहा कि गांव के पंचम सिंह, दीवान सिंह, हरेंद्र सिंह, खुशहाल सिंह, देवसिंह, राजेंद्र सिंह, रधुवीर सिंह, दलवीर सिंह,जसपाल सिंह तथा शिशुपाल सिंह रावत की मकानें कभी भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक असेड़ सिमली को प्रार्थना पत्र देकर मौके पर निरीक्षण किए जाने का आग्रह किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीध्र ही भूस्खलन की रोकथाम के लिए सुरक्षा के उपाय और बचाव के कार्य किए जाते हैं तो इससे लोगों की चिंत...