लातेहार, दिसम्बर 13 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू-बारेसांढ़ मुख्य मार्ग पर भूस्खलन से गिरे मलबे को शुक्रवार को हटाया गया। वहीं मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। बता दें कि पूर्व में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन से आवागमन आंशिक रूप से बाधित थी। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई। जेसीबी द्वारा तेज़ी से भूस्खलन का मलबा हटाया गया और प्रभावित हिस्से की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि सड़क को जल्द से जल्द पूरी तरह सुरक्षित और दुरुस्त किया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...