उन्नाव, सितम्बर 10 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के वेलंदखेड़ा गांव की रहने वाली वृद्धा मंगलवार सुबह भूसे के ढेर में औंधे मुंह शव पड़ा मिला। सोमवार शाम वृद्धा मवेशियों को चारा को चारा करने के लिए घर से निकल कर बरामदे में गई हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही कि भूसा निकालते समय ढेर में गिर जाने से दम घुटने से मौत हो गई है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के वेलंदखेड़ा गांव के रहने वाले सीताराम की वृद्ध पत्नी रज्जो सोमवार शाम घर से करीब आधा किलामीटर दूर बरामदे में मवेशियों को चारा करने की बात कहकर घर से निकली थी। मगर काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों से उसकी खोजबीन शुरू की गई। मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसी दरम्यान खोजबीन कर रहे परिजनों ने मंग...