मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- क्षेत्र के सद्दाम हुसैन ने दो आरोपियों पर उसके खेत में रखे भूसे एवं पेड़ों में आग लगाने का आरोप लगाया है। सद्दाम हुसैन ने बताया कि उसके खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी, जो कि उसने काट ली एवं उसका भूसा खेत में छोड़ दिया था। आरोप है कि उसके गांव के दो आरोपीयों ने उसके भूसे एवं खेत के चारों तरफ लगे पेड़ों में आग लगा दी, जिससे उसको काफी नुकसान हो गया है। इस संबंध में सद्दाम हुसैन ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...