लातेहार, जून 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भूसूर पंचायत अंतर्गत केंदवाही निवासी कुअंरी मसोमात की मौत मंगलवार की शाम वज्रपात से हो गई। जानकारी के अनुसार कुअंरी मसोमात मंगलवार को बकरी चराने गांव से दूर जंगल मे गई थी। शाम होने के बाद वह बकरी को लेकर अपने घर लौट रही थी। इसके दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे छिप गई । इसी दौरान वह वज्रपात के चपेट में आकर घायल हो गई। इस घटना के बाद आनन फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सको ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनो को सौंप दिया। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...