लातेहार, सितम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भूसुर गांव में शुक्रवार की सुबह दो परिवार के घरेलु विवाद में दो लोग घायल हो गये। घायलों में दिलीप राम और उनकी पत्नी काजल देवी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार एक परिवार के दिलीप राम और दूसरे परिवार के अजय राम दोनो के बच्चों के बीच किसी बात को लड़ाई हुई थी,जिसके बाद दोनों परिवार के सदस्य ही आपस में भीड़ गये। जिसमें दिलीप राम और उनकी पत्नी काजल देवी को गंभीर चोट लगी जबकि अजय राम और उनके परिजनों को हल्की चोट लगी हैं। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दिलीप राम और उनकी पत्नी काजल देवी को झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव ने अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया और इलाज प्रारंभ करवाने में सहयोग किया। इधर सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच अग्रतर कारवाई मे जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...