शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- कलान। एफएम हाईवे पर भूसी भरे ट्रक ने बिजली पोल तोड़ दिया।नगर की 12 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही।सुबह तड़के घटना बताई जा रही है।रविवार सुबह तड़के कलान नगर के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद पर हनुमान मंदिर के सामने तेजी से आ रहे भूसी भरे ट्रक ने हाई-वे क्रास कर रही एलटी लाइन को अपनी जद में ले लिया। लाइन टूटकर हाईवे पर गिर गई।ट्रांसफर्मर के पास लगा पोट टूट गया।एलटी लाइन पड़ी रहने से काफी देर तक हाई-वे पर जाम लग गया।बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने पावर हाउस पर फोन किया।किसी न काल रिसीव नहीं की।पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराकर यातायात को शुरू कराया। 12 घंटे लगा दिए पोल बदलने में नगर में हनुमान मंदिर के पास टूटे पोल को बदलने में कर्मचारियों ने 12 घंटे लगा दिए।सुबह तड़के की घटना के कारण नगरवासियों के घर...