पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पीलीभीत। आसाम चौराहे से उत्तराखंड के खटीमा जा रहा भूसी से भरा ट्रक अचानक रविवार की भोर में पलट गया। गनीमत रही है कि भोर में टनकपुर बरेली हाईवे पर कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद जानकारी लगने पर पल्लेदार बुला कर भूसी को दूसरे ट्रक में शिफ्ट कराया गया। रविवार की सुबह आसाम चौराहे से पीलीभीत होकर खटीमा जाते वक्त भूसी भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर टनकपुर बरेली हाईवे पर मंडी के सामने पलट गया। गनीमत रही कि यहां कोई अन्य मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। भूसी और ट्रक से संबंधित लोगों को जानकारी होने के बाद पल्लेदारों को बुला कर भूसी को दूसरे ट्रक में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद ट्रक को सीधा कराते हुए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...