पीलीभीत, सितम्बर 4 -- पीलीभीत। शहर के आसाम हाईवे पर एक भूसी भरा ट्रक कार पर गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। हांलाकि इसमें गनीमत रही कि कार में कोई लोग सवार नहीं था। इससे बड़ी अनहोनी बच गई। वीडियो वायरल होने के बाद मिली जानकारी में बताया गया कि यह घटनाक्रम पीलीभीत पूरनपुर मार्ग के आसाम हाईवे पर शनिवार देर रात है। यहां से पास हो रहा भूसी भरा ट्रक किनारे खड़ी कार पर अनियंत्रित होकर पलट गया। कार के बराबर में खडे लोगों में हड़बडी मच गई। कार चालक ने मामले में कोई तहरीर दिए बगैर कार को लेकर आगे का रुख किया। वायरल वीडियो के मुताबिक कार में उस वक्त कोई सवार नहीं था। अन्यथा बड़े अनहोनी हो जाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...