मुजफ्फर नगर, मई 4 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर भूसा व्यापारी से 11 लाख की लूट करने वाले इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है। कई दिन की माथापच्ची के बाद पुलिस बदमाशों तक नही पहंुच पायी है। पुलिस ने लूट करने वाले दो बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है, जबकि एक बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है। भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने भूसा व्यापारी से हवाई फायरिंग कर 11 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस की जांच में सामने आया था कि जिस बुलेट बाइक से लूट की घटना की गयी है। वह एक महीने पहले मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र से लूटी गयी थी। बदमाशों की पहचान दौराला निवासी अरविंद, रवि व सन्नी के रूप में हुई थी। अरविंद दौराला थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। अरविंद व रवि पर 50-50 हजार का इनाम घोषित क...