मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- सक्तेशगढ़। चुनार कोतवाली क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के पास रविवार को भूसा लदी मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक को मामूली चोट आई। राजगढ़ चुनार मार्ग पर एक मैजिक भूसा लादकर वाराणसी जा रही थी। सक्तेशगढ़ के राधा कृष्ण मन्दिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। भूसा सड़क पर बिखर गया। दुर्घटना में मैजिक चालक सोनभद्र के रॉवर्ट्सगंज निवासी 26 वर्षीय नंदू जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...